श्रीलंका पीएम राजपक्षे 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी के साथ की बैठक

 श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे है। उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।राजपक्षे की इस यात्रा के दौरान दोनों अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, '' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का पदभार संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आगमन पर गर्मजोशी भरा स्वागत।  


उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर सतत आदान प्रदान भारत..श्रीलंका संबंधों को ऊर्जा प्रदान करना जारी रखेंगे।  श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वे दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का सरकारी कार्यक्रम 8 फरवरी से शुरू होगा। उनके साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है। राजपक्षे अपनी यात्रा के दौरान यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की बैठक करेंगे।


वे अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी, सारनाथ, बोधगया और तिरूपति भी जायेंगे। महिंदा राजपक्षे यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे । विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी उनकी बैठक होगी। उप-क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा पहलों के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इन पहलों में श्रीलंका-भारत वार्षिक रक्षा वार्ता और भारत एवं मालदीव के साथ त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग शामिल है।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
पिछले 5दिन से लोग अपने घरों की तरफ जाने को लालायित हैं उनको किसी भी प्रकार का वायरस से मतलब नहीं है सिर्फ यहां से जाना है ओर अनजाने में कितने लोग इससे प्रभावित हो रहे है ये समझना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।उनका डर साफ दिखाई दे रहा है।हमारी राजस्थान मित्र मंडली की जी टी बी अस्पताल की टीम ने उनके दुख को समझा ओर समझाया की ऐसा करना हम सभी के लिए बहुत ही भयानक परिणाम ला सकता है।उनको खाने पीने कि सुविधा उपलब्ध करवाई।ओर प्रतिदिन जितना हो रहा है सहायता कर रहे हैं।मजदूरी करने वाले वर्ग के पास मजदूरी है नहीं तो खाने के लाले पड़ने लगे हैं।दिल्ली सरकार ने भी काफी जगह शेल्टर खोल दिए है।बहुत सी जगह हमारे साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी अपने स्तर पर सहायता कर रहे है।पुलिस के जवानों का जज्बा भी काबिले तारीफ हो रहा है वो लोगो को समझा कर,अपने घरों में रहने को कह रहे है जितनी कोशिश हो रही हैं अपनी सहायता दे रहे हैं।
SBI बैंक के ATM कार्ड से पैसे निकालने के नियम:
Image
अस्पताल से लेकर समाज सेवा तक नर्सेज की भूमिका एक कदम बदलाव की ओर:-
दिल्ली सरकार के अलग अलग अस्पतालों में काम करने वाले नर्सिंग अधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ समाज सेवा में भी लगे हुए हैं।लोगो को लोकडाउन मे बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित करने से लेकर प्रतिदिन जरूरत मंद को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में मुख्य भूमिका निभा रहे है।