पिछले 5दिन से लोग अपने घरों की तरफ जाने को लालायित हैं उनको किसी भी प्रकार का वायरस से मतलब नहीं है सिर्फ यहां से जाना है ओर अनजाने में कितने लोग इससे प्रभावित हो रहे है ये समझना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।उनका डर साफ दिखाई दे रहा है।हमारी राजस्थान मित्र मंडली की जी टी बी अस्पताल की टीम ने उनके दुख को समझा ओर समझाया की ऐसा करना हम सभी के लिए बहुत ही भयानक परिणाम ला सकता है।उनको खाने पीने कि सुविधा उपलब्ध करवाई।ओर प्रतिदिन जितना हो रहा है सहायता कर रहे हैं।मजदूरी करने वाले वर्ग के पास मजदूरी है नहीं तो खाने के लाले पड़ने लगे हैं।दिल्ली सरकार ने भी काफी जगह शेल्टर खोल दिए है।बहुत सी जगह हमारे साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी अपने स्तर पर सहायता कर रहे है।पुलिस के जवानों का जज्बा भी काबिले तारीफ हो रहा है वो लोगो को समझा कर,अपने घरों में रहने को कह रहे है जितनी कोशिश हो रही हैं अपनी सहायता दे रहे हैं।

पिछले 5दिन से लोग अपने घरों की तरफ जाने को लालायित हैं उनको किसी भी प्रकार का वायरस से मतलब नहीं है सिर्फ यहां से जाना है ओर अनजाने में कितने लोग इससे प्रभावित हो रहे है ये समझना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।उनका डर साफ दिखाई दे रहा है।हमारी राजस्थान मित्र मंडली की जी टी बी अस्पताल की टीम ने उनके दुख को समझा ओर समझाया की ऐसा करना हम सभी के लिए बहुत ही भयानक परिणाम ला सकता है।उनको खाने पीने कि सुविधा उपलब्ध करवाई।ओर प्रतिदिन जितना हो रहा है सहायता कर रहे हैं।मजदूरी करने वाले वर्ग के पास मजदूरी है नहीं तो खाने के लाले पड़ने लगे हैं।दिल्ली सरकार ने भी काफी जगह शेल्टर खोल दिए है।बहुत सी जगह हमारे साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी अपने स्तर पर सहायता कर रहे है।पुलिस के जवानों का जज्बा भी काबिले तारीफ हो रहा है वो लोगो को समझा कर,अपने घरों में रहने को कह रहे है जितनी कोशिश हो रही हैं अपनी सहायता दे रहे हैं।


Popular posts
SBI बैंक के ATM कार्ड से पैसे निकालने के नियम:
Image
उद्धव सरकार भी केजरी सरकार के नक्शेकदम पर, महाराष्ट्र में सौ यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी
Image
श्रीलंका पीएम राजपक्षे 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी के साथ की बैठक
Image
राजस्थान मित्र मंडली के सदस्य श्याम सुन्दर मीणा ने बताया कि जी टी बी अस्पताल में आपातकालिन विभाग से लेकर कोरोना वार्ड ओर राजीव गांधी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में सेवाए दे रहे राजेश चंदवाडा,उदय,पवन,विक्रम, मनोज, महेंद्र कुमार वर्मा,मुकेश,दयानंद, रमाकांत,अखिलेश,सुशील, कुलदीप, किशन लाल,मुरारी,अशोक अशिवाल,राजकुमार,योगराज,रमेश,महेंद्र, हरकेश,मीनाक्षी,गजेन्द्र,ओर सभी साथी अपनी सेवाए बहुत ही अच्छी तरह से दे रहे हैं।