रोहिणी में महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

रोहिणी इलाके में मतदान को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बदमाशों ने एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआइ) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रीति अहलावत के रूप में हुई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसआइ प्रीति पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात थीं। वह दिल्ली पुलिस में 2018 में भर्ती हुई थीं। रात करीब नौ बजे प्रीति दिलशाद गार्डन रिठाला लाइन के रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही बाइक से पहुंचे तीन हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। उन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया है। पुलिस ने शव को अंबेडकर अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि, सब इंस्पेक्टर प्रीति रोहिणी में ही अपनी एक सहपाठी के साथ रह रहीं थी।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
पिछले 5दिन से लोग अपने घरों की तरफ जाने को लालायित हैं उनको किसी भी प्रकार का वायरस से मतलब नहीं है सिर्फ यहां से जाना है ओर अनजाने में कितने लोग इससे प्रभावित हो रहे है ये समझना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।उनका डर साफ दिखाई दे रहा है।हमारी राजस्थान मित्र मंडली की जी टी बी अस्पताल की टीम ने उनके दुख को समझा ओर समझाया की ऐसा करना हम सभी के लिए बहुत ही भयानक परिणाम ला सकता है।उनको खाने पीने कि सुविधा उपलब्ध करवाई।ओर प्रतिदिन जितना हो रहा है सहायता कर रहे हैं।मजदूरी करने वाले वर्ग के पास मजदूरी है नहीं तो खाने के लाले पड़ने लगे हैं।दिल्ली सरकार ने भी काफी जगह शेल्टर खोल दिए है।बहुत सी जगह हमारे साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी अपने स्तर पर सहायता कर रहे है।पुलिस के जवानों का जज्बा भी काबिले तारीफ हो रहा है वो लोगो को समझा कर,अपने घरों में रहने को कह रहे है जितनी कोशिश हो रही हैं अपनी सहायता दे रहे हैं।
SBI बैंक के ATM कार्ड से पैसे निकालने के नियम:
Image
उद्धव सरकार भी केजरी सरकार के नक्शेकदम पर, महाराष्ट्र में सौ यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी
Image
श्रीलंका पीएम राजपक्षे 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी के साथ की बैठक
Image
राजस्थान मित्र मंडली के सदस्य श्याम सुन्दर मीणा ने बताया कि जी टी बी अस्पताल में आपातकालिन विभाग से लेकर कोरोना वार्ड ओर राजीव गांधी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में सेवाए दे रहे राजेश चंदवाडा,उदय,पवन,विक्रम, मनोज, महेंद्र कुमार वर्मा,मुकेश,दयानंद, रमाकांत,अखिलेश,सुशील, कुलदीप, किशन लाल,मुरारी,अशोक अशिवाल,राजकुमार,योगराज,रमेश,महेंद्र, हरकेश,मीनाक्षी,गजेन्द्र,ओर सभी साथी अपनी सेवाए बहुत ही अच्छी तरह से दे रहे हैं।