शिवसेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है लेकिन हैरान करने वाला है कि जब 38 लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा तब शाह कहीं नहीं दिखे।

शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना कर कहा कि राजधानी दिल्ली हिंसा में जल रही थी तब वह कहीं नहीं दिखाई दिए। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि शाह ने हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार, भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते घर-घर जाकर पर्चे बांटने में भरपूर वक्त दिया।


शिवसेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है लेकिन हैरान करने वाला है कि जब 38 लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा तब शाह कहीं नहीं दिखे। शिवसेना ने कहा,अगर इस समय कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी केंद्र में सत्ता में होती और भाजपा विपक्ष में होती,तब पार्टी गृहमंत्री का इस्तीफा मांगकर मोर्चा निकालती। संपादकीय में कहा गया,अब ये सब नहीं होगा क्योंकि भाजपा सत्ता में है और विपक्ष पूरा कमजोर है। लेकिन फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शाह का इस्तीफा मांगा है।’’


शिवसेना ने दिल्ली में बिगड़ रहे हालात को काबू में करने के लिए की गई कार्रवाई में देरी पर सवाल खड़े कर कहा,जब गृह मंत्री 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत कर रहे थे। तब दिल्ली में आईबी के एक अधिकारी की हत्या कर गई। तीन दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति की अपील की और एनएसए अजीत डोभाल लोगों से बात करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर आए। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
पिछले 5दिन से लोग अपने घरों की तरफ जाने को लालायित हैं उनको किसी भी प्रकार का वायरस से मतलब नहीं है सिर्फ यहां से जाना है ओर अनजाने में कितने लोग इससे प्रभावित हो रहे है ये समझना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।उनका डर साफ दिखाई दे रहा है।हमारी राजस्थान मित्र मंडली की जी टी बी अस्पताल की टीम ने उनके दुख को समझा ओर समझाया की ऐसा करना हम सभी के लिए बहुत ही भयानक परिणाम ला सकता है।उनको खाने पीने कि सुविधा उपलब्ध करवाई।ओर प्रतिदिन जितना हो रहा है सहायता कर रहे हैं।मजदूरी करने वाले वर्ग के पास मजदूरी है नहीं तो खाने के लाले पड़ने लगे हैं।दिल्ली सरकार ने भी काफी जगह शेल्टर खोल दिए है।बहुत सी जगह हमारे साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी अपने स्तर पर सहायता कर रहे है।पुलिस के जवानों का जज्बा भी काबिले तारीफ हो रहा है वो लोगो को समझा कर,अपने घरों में रहने को कह रहे है जितनी कोशिश हो रही हैं अपनी सहायता दे रहे हैं।
SBI बैंक के ATM कार्ड से पैसे निकालने के नियम:
Image
उद्धव सरकार भी केजरी सरकार के नक्शेकदम पर, महाराष्ट्र में सौ यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी
Image
श्रीलंका पीएम राजपक्षे 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी के साथ की बैठक
Image
राजस्थान मित्र मंडली के सदस्य श्याम सुन्दर मीणा ने बताया कि जी टी बी अस्पताल में आपातकालिन विभाग से लेकर कोरोना वार्ड ओर राजीव गांधी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में सेवाए दे रहे राजेश चंदवाडा,उदय,पवन,विक्रम, मनोज, महेंद्र कुमार वर्मा,मुकेश,दयानंद, रमाकांत,अखिलेश,सुशील, कुलदीप, किशन लाल,मुरारी,अशोक अशिवाल,राजकुमार,योगराज,रमेश,महेंद्र, हरकेश,मीनाक्षी,गजेन्द्र,ओर सभी साथी अपनी सेवाए बहुत ही अच्छी तरह से दे रहे हैं।