उद्धव सरकार भी केजरी सरकार के नक्शेकदम पर, महाराष्ट्र में सौ यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी

महाराष्ट्र की शिवसेनानीत उद्धव ठाकरे सरकार भी दिल्ली सरकार की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर हर माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना लागू करने पर विचार कर रही है। जामकारी के अनुसार अगले तीन महीने में सरकार इस बारे में निर्णय ले लेंगी। इस संबंध में राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की  है। बिजली मुफ्त देने वाली योजना के बारे में नितिन राउत ने कहा कि राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम किया जा रहा हैं। इसलिए मैंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को तीन माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। हालांकि, राउत के इस फैसले को लेकर विश्लेषकों के मन में कुछ संशय है। उनका कहना है कि मुफ्त बिजली देने पर सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा और इससे वित्तीय हालत को चोट पहुंचेगी।
इस बारे में ऊर्जा विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि राज्य के लोगों को सस्ती बिजली देने की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। वैसे भी किसानों और उद्योगों को पहले से ही सब्सिडी वाली बिजली दी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि उत्पादन खर्च में कमी और बकाया बिजली बिलों की वसूली से सस्ती से ऊर्जा मंत्री के सपने को साकार किया जा सकता है। महाराष्ट्र में बिजली उपभोक्ताओं पर करीब 36,000 करोड़ रुपये बकाया है। बिजली के बकाएदारों में किसानों की संख्या अधिक है। अगर यह बकाया मिल जाता है तो आम आदमी से लेकर किसान और उद्योगपतियों को भी लाभ 100 यूनिट तक बिजली दी जा सकती है।
100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त किए जाने के बाद जनता को काफी राहत मिलेगी। हालांकि, 100 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले भी इसी तर्ज पर छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं। 200 यूनिट तक खर्च करने वालों के लिए भी छूट देने का प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो कि दिल्लीवालों के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया था। अब यहां 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर कोई बिल नहीं आएगा। वहीं 201 के बाद एक भी यूनिट ज्यादा होने पर बिल देना होगा। हालांकि, उस पर भी (400 यूनिट) तक 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। दिल्ली में 1 अगस्त से यह स्लैब लागू हो गया है। कमर्शियल मीटर पर यह लागू नहीं है। 200 यूनिट या इससे कम खपत पर बिल शून्य होगा। न तो फिक्स्ड चार्ज देना होगा और न ही अन्य कोई चार्ज। " alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
वहीं हमारे सदस्य अपनी सेवाओं के बाद समय निकालकर समाज सेवा में भी योगदान दे रहे हैं। श्याम सुन्दर मीणा,राजेश चंदवाडा दौसा,विकास गुप्ता,दीपा, कमलकांत शर्मा,खगेन्द्र कुमार,शिवशंकर, जे पी सी अस्पताल के मिथलेश मीणा,अमित,आई सी एम आर के संदीप हरित,जनरल हॉस्पिटल के राजेन्द्र, सभी लोग अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगो को जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रहे है।हम सभी से अपील करते है कि देश में कोरोना वायरस के रूप में जो महामारी फैली है उससे बचने के लिए सरकार का साथ दे।अपने घरों में रहे।समय पर अच्छा खाना पीना खाए ओर स्वस्थ रहे।जल्दी ही हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीत लेंगे।
विधानसभा चुनाव: वोटिंग के दिन दिल्ली की 70 सीट पर भाजपा के 1800 कार्यकर्ता तैनात
Image
SBI बैंक के ATM कार्ड से पैसे निकालने के नियम:
Image
राजस्थान मित्र मंडली के सदस्य श्याम सुन्दर मीणा ने बताया कि जी टी बी अस्पताल में आपातकालिन विभाग से लेकर कोरोना वार्ड ओर राजीव गांधी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में सेवाए दे रहे राजेश चंदवाडा,उदय,पवन,विक्रम, मनोज, महेंद्र कुमार वर्मा,मुकेश,दयानंद, रमाकांत,अखिलेश,सुशील, कुलदीप, किशन लाल,मुरारी,अशोक अशिवाल,राजकुमार,योगराज,रमेश,महेंद्र, हरकेश,मीनाक्षी,गजेन्द्र,ओर सभी साथी अपनी सेवाए बहुत ही अच्छी तरह से दे रहे हैं।
श्रीलंका पीएम राजपक्षे 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी के साथ की बैठक
Image